Class 10 History Chapter 1 यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय Notes in Hindi
अध्याय = 1
यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
राष्ट्र :-
अरनेस्ट रेनर के अनुसार समान भाषा नस्ल धर्म से बने क्षेत्र को राष्ट्र कहते हैं ।
एक राष्ट्र लंबे प्रयासों त्यागो और निष्ठा का चरम बिंदु होता है ।
राष्ट्रवाद :-
अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना को राष्ट्रवाद कहते हैं ।
नेपोलियन कौन था ?
नेपोलियन का जन्म 15 अगस्त 1769 को हुआ । नेपोलियन एक महान सम्राट था जिसने अपने व्यक्तित्व एवं कार्यों से पूरे यूरोप के इतिहास को प्रभावित किया ।
अपनी योग्यता के बल पर 24 वर्ष की आयु में ही सेनापति बन गया |
उसने कई युद्धों में फ्रांसीसी सेना को जीत दिलाई और अपार लोकप्रियता हासिल कर ली फिर उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और फ्रांस का शासक बन गया ।
उदारवाद :-
उदारवाद यानि Liberalism शब्द लातिनी भाषा के मूल शब्द liber पर आधारित है । जिसका अर्थ है स्वतंत्रता । नए मध्यम वर्ग के लिए उदारवाद का अभिप्राय था व्यक्ति के लिए आज़ादी व कानून के समक्ष समानता ।
निरंकुशवाद :-
एक ऐसी सरकार या शासन व्यवस्था जिसकी सत्ता पर किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं होता ।
जनमत संग्रह :-
एक प्रत्यक्ष मतदान जिसके द्वारा एक क्षेत्र की सारी जनता से किसी प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए पूछा जाता है ।
यूटोपिया ( कल्पनादर्श ) :
एक ऐसा सांस्कृतिक आंदोलन जो एक खास तरह की राष्ट्रीय भावना का विकास करना चाहता था ।
जुंकर्स :-
प्रशा की एक सामाजिक श्रेणी का नाम जिसमें बड़े – बड़े ज़मींदार शामिल थे ।
राष्ट्रवाद के उदय के कारण :-
- निरंकुश शासन व्यवस्था
- उदारवादी विचारों का प्रसार
- स्वतंत्रता , समानता तथा बंधुत्व का नारा
- शिक्षित मध्य वर्ग की भूमिका
यूरोप में राष्ट्रवाद का क्रमिक विकास :-
- फ्रांसीसी क्रांति 1789 ⇒ नागरिक संहिता 1804 ⇒ वियना की संधि 1815 ⇒ उदारवादियों की क्रांति 1848 ⇒ जर्मनी का एकीकरण 1866-1871 ⇒ इटली का एकीकरण 1859-1871
यूरोप में राष्ट्रवाद का निर्माण :-
किसी भी राष्ट्र के निर्माण के लिए एक सामूहिक पहचान , संस्कृति परंपरा आदि का समान होना जरूरी है ।
यूरोप में अलग – अलग समाज था । जैसे :- हैब्सबर्ग साम्राज्य में लोग जर्मन , अंग्रेजी , फ्रेंच , इटली आदि अलग – अलग भाषाएं बोलते ।
यूरोपीय समाज की संरचना ( 19 शताब्दी के पहले )
यूरोपियन समाज असमान रूप से दो भागों में विभाजित था।
- उच्च वर्ग ( कुलीन वर्ग )
- निम्न वर्ग ( कृषक वर्ग )
उच्च वर्ग कुलीन वर्ग :-
- कम जनसंख्या ।
- उच्च वर्ग तथा वर्चस्व जमाने वाला ।
- जमींदार यानी ढेर सारे खेतों के मालिक ।
- सभी अधिकार दिए जाते थे ।
निम्न वर्ग कृषक वर्ग :-
- अधिक जनसंख्या ।
- निम्न वर्ग
- जमीन हीन यानी या तो जमीन न थी या तो किराए पर रहते थे ।
- किसी भी प्रकार के अधिकार नहीं दिए जाते थे ।
यानी यूरोपियन समाज असमान रूप से विभाजित ।
उन्नीसवीं सदी के बाद एक नया वर्ग जुड़ गया वह था नया मध्यवर्ग ।
नया मध्यवर्ग :-
- इसमें सभी पढ़े – लिखे लोग थे जैसे :- शिक्षक , डॉ , उद्योगपति , व्यापारी आदि ।
- पढ़े – लिखे होने के नाते उन्होंने एक समान कानून की मांग की यानी उदारवादी राष्ट्रवाद ।
उदारवादी राष्ट्रवाद :-
इस उदारवादी राष्ट्रवाद के चलते राष्ट्रवाद का विचार सब जगह फैलने लगा ।
इसी वजह से 1789 में फ्रांस की क्रांति हुई ।
इससे एक राज्य के अंदर जो भी नियंत्रण ( चीजों तथा पूंजी के आगमन पर ) था उसे खत्म कर दिया गया लेकिन अलग – अलग राज्यों के बीच के नियंत्रण यानी सीमा शुल्क को खत्म नहीं कर पाया ।
इसके लिए एक संगठन बनाया गया जिसका नाम था ” जॉलबेराइन ” ( zollverein )
- जितने भी शुल्क अवरोध थे उसे समाप्त कर दिया गया ।
- मुद्राओं की संख्या दो कर दी , इससे पहले 30 से ज्यादा थी
- नेपोलियन के समय केवल पुरुष जिनके पास धन है वही वोट दे सकते थे ।
जॉलवेराइन :-
यह एक जर्मन शुल्क संघ था जिसमें अधिकांश जर्मन राज्य शामिल थे । यह संघ 1834 में प्रशा की पहल पर स्थापित हुआ था । इसमें विभिन्न राज्यों के बीच शुल्क अवरोधों को समाप्त कर दिया गया और मुद्राओं की संख्या दो कर दी गई । जो पहले बीस से भी अधिक थीं यह संघ जर्मनी के आर्थिक एकीकरण का प्रतीक था ।
यूरोप में राष्ट्रवाद :-
यूरोप में राष्ट्रवादी चेतना की शुरुआत फ्रांस से होती है ।
1789 की फ्रांसीसी क्रांति :-
1789 की फ्रांसीसी क्रांति राष्ट्रवाद की पहली स्पष्ट अभिव्यक्ति थी । इसने फ्रांस में राजतंत्र समाप्त कर प्रभुसत्ता फ्रांसीसी नागरिकों को सौंपी । इस क्रांति से पहले फ्रांस एक ऐसा राज्य था जिसके संपूर्ण भू – भाग पर एक निरंकुश राजा का शासन था ।
फ्रांसीसी क्रांति के आरंभ से ही फ्रांसीसी क्रांतिकारियों ने ऐसे अनेक कदम उठाए जिनसे फ्रांसीसी लोगों में एक सामूहिक पहचान ( राष्ट्रवाद ) की भावना पैदा हो सकती थी । बाद में , नेपोलियन ने प्रशासनिक क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधारों को प्रारंभ किया जिसे 1804 की नागरिक संहिता ( नेपोलियन की संहिता ) के नाम से जाना जाता है । इसके अलावा , यूरोप में उन्नीसवीं सदी के शुरूआती दशकों में राष्ट्रीय एकता से संबंधित विचार उदारवाद से करीब से जुड़े थे ।
सामूहिक पहचान बनाने के लिए उठाये गए कदम :-
- प्रत्येक राज्य से एक स्टेट जनरल चुना गया और उसका नाम बदलकर नेशनल असेंबली कर दिया गया ।
- फ्रेंच भाषा को राष्ट्रभाषा घोषित कर दिया गया ।
- एक प्रशासनिक व्यवस्था लागू की गई जिससे सबको समान कानून का अनुभव हो ।
- आंतरिक आयात निर्यात , सीमा शुल्क समाप्त कर दिया गया और भार तथा माफ की एक समान व्यवस्था लागू की गई ।
- स्कूल और कॉलेज की छात्राओं द्वारा भी समर्थन के रूप में क्लब का गठन किया गया जिनका नाम दिया गया जैकोबिन क्लब ।
- फ्रांस की आर्मी ने समर्थन के तौर पर हर विदेशी क्षेत्र में भेज दिए गए जिससे राष्ट्रवादी भावना और बढ़ती चली गई ।
फ्रांसीसी क्रांति एवं राष्ट्रवाद की विशेषताए :-
- संविधान आधारित शासन ।
- समानता , स्वतंत्रता , बंधुत्व जैसे विचार ।
- नया फ्रांसीसी तिरंगा झंडा ।
- नेशनल असेंबली का गठन ।
- आंतरिक आयात – निर्यात शुल्क समाप्त ।
- माप – तौल की एक समान व्यवस्था ।
- फ्रेंच को राष्ट्र की साझा भाषा बनाया गया ।
नेपोलियन का शासन काल :-
जब नेपोलियन फ्रांस पर अपना शासन चलाना शुरू किया तो उन्होंने प्रजातंत्र को हटाकर उन्हें राजतंत्र को स्थापित कर दिया ।
नेपोलियन के समय ही व्यापार आवागमन एवं संचार में बहुत ज्यादा विकास हुआ ।
राष्ट्रीयवादी विचार को बांटने के लिए उन्होंने कुछ क्षेत्रों में कब्जा कर लिया और कर को बढ़ाना और जबरन भर्ती जैसे अनेक कानून व्यवस्था स्थापित कर दिया ।
1804 की नेपोलियन संहिता ( नागरिक संहिता ) :-
इसे 1804 में लागू किया गया । इसने जन्म पर आधारित विशेषाधिकारों को समाप्त कर दिया । इसने न केवल न्याय के समक्ष समानता स्थापित की बल्कि सम्पत्ति के अधिकार को भी सुरक्षित किया ।
1804 की नागरिक संहिता की विशेषताएं :-
- जन्म पर आधारित विशेषाधिकारों की समाप्ति ।
- कानून के सामने समानता एवं संपत्ति को अधिकार को सुरक्षित किया गया ।
- प्रशासनिक विभाजनों को सरल बनाया ।
- सामंती व्यवस्था को समाप्त किया गया ।
- किसानों के भू – दासत्व और जागीरदारी शुल्कों से मुक्ति ।
- शहरों में कारीगरों के श्रेणी संघों के नियंत्रणों को हटा दिया गया ।
जागीरदारी :-
इसके तहत किसानों जमींदारों और उद्योगपतियों द्वारा तैयार समान का कुछ हिस्सा कर के रूप में सरकार को देना पड़ता था ।
रूढ़िवाद :-
ऐसा राजनीतिक दर्शन जो परंपरा , स्थापित संस्थानों और रिवाजों पर जोर देता है और तेज बदलावों की बजाए क्रमिक और धीरे धीरे विकास को प्राथमिकता देता है ।
1815 के उपरांत यूरोप में रूढ़िवाद :-
1815 में नेपोलियन की हार के उपरांत यूरोप की सरकारों का झुकाव पुनः रूढ़िवाद की तरफ बढ गया ।
इसके बाद यूरोपीय सरकार पारंपरिक संस्थाएं और परिवार को बनाए रखना चाहते थे ।
इसके लिए उन्होंने नेपोलियन के समय जितने भी बदलाव हुए थे उन सब को खत्म कर दिया गया जिसके लिए एक समझौता किया गया । जिसका नाम था वियना समझौता या वियना संधि ।
वियना कांग्रेस :-
1815 में ब्रिटेन , प्रशा , रूस और ऑस्ट्रिया जैसी यूरोपीय शक्तियों ( जिन्होंने मिलकर नेपोलियन को हराया था ) के प्रतिनिधि यूरोप के लिए एक समझौता तैयार करने के लिए वियना में इकट्ठा हुए जिसकी अध्यक्षता आस्ट्रियन के चांसलर ड्यूक मैटरनिख ने की ।
संधि के तहत मुख्य 3 निर्णय लिया गया :-
- पहला फ्रांस की सीमाओं पर कई राज्य कायम कर दिया गया ताकि भविष्य में फ्रांस अपना विस्तार ना कर सके ।
- फ्रांसीसी क्रांति के दौरान हटाए गए बूर्वो वंश को सत्ता में बहाल किया गया।
- तीसरा राजतंत्र को जारी रखा गया ।
1815 की वियना संधि की विशेषताएँ :-
- फ्रांस में बुब राजवंश की पुर्नस्थापना ।
- इसका मुख्य उद्देश्य यूरोप में एक नई रूढ़िवादी व्यवस्था कायम करना था ।
- फ्रांस ने उन इलाकों पर से आधिपत्य खो दिया जो उसने नेपोलियन के समय जीते थे ।
- फ्रांस के सीमा विस्तार पर रोक के हेतू नए राज्यों की स्थापना ।
यूरोप में क्रांतिकारी :-
यूरोपियन सरकार के इन सारे निर्णय के विरोध में क्रांतिकारी ने जन्म लिया । क्रांतिकारियों ने अंदर ही अंदर कुछ खुफिया समाज का निर्माण किया ।
जिनका मुख्य मकसद ( लक्ष्य ) था ।
- राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना ।
- वियना संधि की विरोध करना ।
- स्वतंत्रता के लिए लड़ना ।
भूख कठिनाई और जन विद्रोह :-
1830 को कठिनाइयों का महान साल भी कहा जाता है।
कारण :-
- जबरदस्त जनसंख्या वृद्धि
- लोग गांव से शहर की ओर रुख कर दिए
- बेरोजगारी में वृद्धि
- गरीबी में वृद्धि
इसी सालों के दौरान फसल बर्बाद हो गई जिससे खाने की सामग्री की कीमत बढ़ने लगी और छोटे – छोटे फैक्ट्रियां बंद होने लगी ।
खाने पीने की कमी और व्यापक बेरोजगारी , इन सभी कारणों से लोगों ने सरकार के खिलाफ विद्रोह कर दिया लोग सड़कों पर उतर आएँ जगह – जगह अवरोध लगाया गया । जिसे कृषक विद्रोह के नाम से जाना गया ।
जिससे यूरोपियन सरकार को गणतंत्र राज्य घोषित कर दिया गया ।
गणतंत्र के बाद कानून में आये बदलाव :-
- 21 साल से अधिक उम्र के लोगों को वोट डालने का अधिकार ।
- सभी नागरिकों को काम के अधिकार की गारंटी दि गई ।
- रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कारखाने उपलब्ध कराए गए ।
- इन सभी से धीरे – धीरे गरीबी और बेरोजगारी कम होने लगी ।
नारीवाद स्त्री :-
पुरूष को सामाजिक , आर्थिक एवं राजनीतिक समानता की सोच के आधार पर महिलाओं के अधिकारों और हितों का बोध नारीवाद है ।
विचारधारा :-
एक खास प्रकार की सामाजिक एवं राजनीतिक दृष्टि को इंगित करने वाली विचारों का समूह ।
जर्मनी और इटली का निर्माण
जर्मनी का एकीकरण :-
1848 में यूरोपियन सरकार ने बहुत कोशिश की कि वे जर्मनी का एकीकरण कर दे परंतु वह ऐसा नहीं कर पाए ।
क्योंकि , राष्ट्र निर्माण की यह उदारवादी पहल राजशाही और फौज की ताकत ने मिलकर दबा दी ।
उसके बाद प्रशा ने यह भार अपने ऊपर लेते हुए कहा कि वे जर्मनी का एकीकरण करके ही रहेंगे ।
उस समय प्रशा का मुख्यमंत्री ऑटोमन बिस्मार्क था ( जनक )
प्रशा ने एक राष्ट्रीय एकीकरण के आंदोलन का नेतृत्व किया ।
7 वर्ष के दौरान ऑस्ट्रिया , डेनमार्क और फ्रांस से तीन युद्ध में प्रशा की जीत हुई और एकीकरण की प्रक्रिया पूरी हुई ।
1871 में केसर विलियम प्रथम को नए साम्राज्य का राजा घोषित किया गया । जर्मनी के एकीकरण ने यूरोप में प्रशा को महाशक्ति के रूप में स्थापित किया ।
नए जर्मन राज्य में , मुद्रा , बैकिंग एवं न्यायिक व्यवस्थाओं के आधुनिकीकरण पर जोर दिया गया ।
इटली का एकीकरण :-
इटली सात राज्यों में बँटा हुआ था ।
1830 के दशक में ज्यूसेपे मेत्सिनी ने इटली के एकीकरण के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
1830 एवं 1848 के क्रांतिकारी विद्रोह असफल हुए ।
1859 में फ्रांस से सार्डिनिया पीडमॉण्ट ने एक चतुर कूटनीतिक संधि की जिसके माध्यम से उसने आस्ट्रियाई बलों को हरा दिया ।
1861 में इमेनुएल द्वितीय को एकीकृत इटली का राजा घोषित किया गया ।
नोट :- इटली एकीकरण के प्रक्रिया का अध्ययन करने के लिए हमें तीन लोगों पर विचार करना होगा ।
ज्यूसेपे मेत्सिनी , काउंट कैमिलो दे कावूर , ज्यूसेपे गैरीबॉल्डी
ज्यूसेपे मेत्सिनी :-
इनका जन्म 1807 में जेनोआ में हुआ था और कुछ समय पश्चात् वह कार्बोनारी में गुप्त संगठन के सदस्य बन गए । चौबीस साल की युवावस्था में लिगुरिया में क्रांति करने के लिए उन्हें 1831 में देश निकाला दे दिया गया ।
तत्पश्चात् उन्होनें दो और भूमिगत संगठनों की स्थापना की । पहला था मार्सेई मैं यंग इटली और दूसरा बर्न में यंग यूरोप । मेत्सिनी द्वारा राजतंत्र का जोरदार विरोध एवं उसके प्रजातांत्रिक सपनों ने रूढ़िवादियों के मन में भय भर दिया । “ मैटरनिख ने उसे हमारी सामाजिक व्यवस्थाओं का सबसे खतरनाक दुश्मन बताया ।
काउंट कैमिलो दे कावूर :-
सार्डिनीया – पीडमॉण्ट का प्रमुख मंत्री था । इटली के प्रदेशों को एकीकृत करने वाले आंदोलन का नेतृत्व किया हाँलाकि वह स्वयं न तो एक क्रांतिकारी था और न ही जनतंत्र में विश्वास रखने वाला ।
फ्रांस के साथ की गई चतुर संधि के पीछे कावूर का हाथ था जिसके कारण आस्ट्रिया को हराया जा सका एवं इटली का एकीकरण संभव हो सका ।
ज्यूसेपे गैरीबॉल्डी :-
वह नियमित सेना का हिस्सा नहीं था । उसने इटली के एकीकरण के लिए सशस्त्र स्वयंसेवकों का नेतृत्व किया ।
1860 में वे दक्षिण इटली और दो सिसिलियों के राज्य में प्रवेश कर गए और स्पेनी शासकों को हटाने के लिए स्थानीय किसानों का समर्थन पाने में सफल रहे ।
उसने दक्षिणी इटली एवं सिसली को राजा इमैनुएल द्वितीय को सौंप दी और इस प्रकार इटली का एकीकरण संभव हो सका ।
ब्रिटेन में राष्ट्रवाद :-
- औद्योगिक क्रांति के बाद ब्रिटेन की आर्थिक शक्ति बहुत ज्यादा बढ़ गई थी ।
- राष्ट्रवाद किसी उथल – पुथल या क्रांति का परिणाम नहीं अपितु एक लम्बी चलने वाली प्रक्रिया का परिणाम था ।
- 18 वी शताब्दी से पूर्व ब्रिटेन एक राष्ट्र राज्य नहीं था ।
- ब्रिटेन साम्राज्य में – अंग्रेज , वेल्श , स्कॉट या आयरिश जैसे ढेर सारा समाज था जिसे नृजातीय कहते थे ।
- आंग्ल – राष्ट्र ने अपनी शक्ति में विस्तार के साथ – साथ अन्य राष्ट्रों व द्वीप समूहों पर विस्तार आरंभ किया ।
- 1688 में संसद ने राजतंत्र से शक्तियों को ले लिया ।
- 1707 में इंग्लैण्ड और स्कॉटलैंड को मिलाकर यूनाइटेड किंगडम ऑफ ब्रिटेन का गठन किया गया ।
- 1798 में हुए असफल विद्रोह के बाद 1801 में आयरलैंड को बलपूर्वक यूनाइटेड किंगडम में शामिल कर लिया गया ।
- नए ब्रिटेन के प्रतीक चिह्नों को खूब बढ़ावा दिया गया ।
बाल्कन समस्या :-
बाल्कन भौगोलिक एवं नृजातिय रूप से विभिन्नताओं का क्षेत्र था जिसमें आधुनिक रूमानिया , बल्गारिया , अल्बेनिया , ग्रीस , मकदूनिया , क्रोएशिया , स्लोवानिया , सर्बिया आदि शामिल थे ।
इन क्षेत्रों में रहने वाले मूलनिवासियों को स्लाव कहा जाता था । बाल्कन क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा ऑटोमन साम्राज्य के नियंत्रण में था ।
बाल्कन राज्य में रूमानी राष्ट्रवाद के फैलने और ऑटोमन साम्राज्य के विघटन से स्थिति काफी विस्फोटक हो गई । एक के बाद एक उसके अधीन यूरोपीय राष्ट्रीयताएँ उसके चंगुल से निकल कर स्वतंत्रता की घोषणा करने लगीं ।
जैसे – जैसे विभिन्न स्लाव राष्ट्रीय समूहों ने अपनी पहचान और स्वतंत्रता की परिभाषा तय करने की कोशिश की , बाल्कन क्षेत्र गहरे टकराव का क्षेत्र बन गया । हर एक बाल्कन प्रदेश अपने लिए ज्यादा इलाके की चाह रखता था ।
इस समय यूरोपीय शक्तियों के बीच इस क्षेत्र पर कब्जा जमाने के लिए यूरोपीय शक्तियों के मध्य जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रहीं । जिससे यह समस्या गहराती चली गई व जिस कारण यहाँ विभिन्न युद्व हुए । जिसकी परिणति प्रथम विश्व युद्ध के रूप में हुई ।
साम्राज्यवाद :-
जब कोई देश , अपने देश की शक्ति को बढ़ाता है , आर्मी और अन्य साधन का प्रयोग करके उसे साम्राज्यवाद कहते हैं ।
रूपक :-
जब किसी अमूर्त विचार ( जैसे :- लालच , स्वतंत्रता , ईर्ष्या , मुक्ति ) को किसी व्यक्ति या किसी चीज के जरिए इंगित किया जाता है तो रूपक कहते हैं ।
18 वीं और 19 वीं शताब्दी में रूपक का प्रयोग राष्ट्रवादी भावना के विकास और मजबूत बनाने में किया जाता था ।
राज्य की दृश्य कल्पना :-
अठाहरवीं एवं उन्नीसवीं शताब्दी में कलाकारों ने राष्ट्र को कुछ यूँ चित्रित किया जैसे वह कोई व्यक्ति हों । राष्ट्रों को नारी भेष में प्रस्तुत किया जाता था । राष्ट्र को व्यक्ति का जामा पहनाते हुए जिस नारी रूप को चुना गया वह असल जीवन में कोई खास महिला नहीं थी ।
यह तो राष्ट्र के अमूर्त विचार को ठोस रूप प्रदान करने का प्रयास था । यानी नारी की छवि राष्ट्र का रूपक बन गई । फ्रांस में उसे लोकप्रिय ईसाई नाम मारिआना दिया गया जिसने जन- राष्ट्र के विचार को रेखांकित किया । इसी प्रकार जर्मेनिया , जर्मन राष्ट्र का रूपक बन गई ।
राष्ट्रवाद के उदय में महिलाओं का योगदान :-
- राजनैतिक संगठन का निर्माण
- समाचार पत्रों का प्रकाशन
- मताधिकार प्राप्ति हेतु संघर्ष
- राजनैतिक बैठकों तथा प्रदर्शनों में हिस्सा लेना ।
विभिन्न प्रतीक चिन्ह और उनका अर्थ :-
| प्रतीक | महत्त्व |
|---|---|
| टूटी हुई बेड़िया | आजादी मिलना |
| बाज छाप वाला कवच | जर्मन समुदाय की प्रतीक शक्ति |
| बलूत पत्तियों का मुकुट | वीरता |
| तलवार | मुकाबले की तैयारी |
| तलवार पर लिपटी जैतून की डाली | शांति की चाह |
| काला , लाल और सुनहरा तिरंगा | उदारवादी राष्ट्रवादियों का झण्डा |
| उगते सूर्य की किरणें | एक नए युग की शुरूआत |

Comments
Post a Comment