Skip to main content

10 Class Science Chapter 3 धातु एवं अधातु notes in hindi

  Class 10 science Chapter 3 धातु एवं अधातु Notes in hindi  Chapter = 3   धातु एवं अधातु  वर्तमान में  118 तत्व  ज्ञात हैं । इनमें  90 से अधिक धातुऐं  ,  22 अधातुऐं और कुछ उपधातु  हैं ।  धातु :-  पदार्थ जो कठोर , चमकीले , आघातवर्ध्य , तन्य , ध्वानिक और ऊष्मा तथा विद्युत के सुचालक होते हैं , धातु कहलाते हैं ।  जैसे :-  सोडियम ( Na ) , पोटाशियम ( K ) , मैग्नीशियम ( Mg ) , लोहा ( Fc ) , एलूमिनियम ( AI ) , कैल्शियम ( Ca ) , बेरियम ( Ba ) धातुऐं हैं ।  धातुओं के उपयोग :-   धातुओं का उपयोग इमारत , पुल , रेल पटरी को बनाने में , हवाईजहाज , समुद्री जहाज , गाड़ियों के निर्माण में , घर में उपयोग होने वाले बर्तन , आभूषण , मशीन के पुर्जे आदि के निर्माण में किया जाता है ।  अधातु :- जो पदार्थ नरम , मलिन , भंगुर , ऊष्मा तथा विद्युत के कुचालक होते हैं , एवं जो ध्वानिक नहीं होते हैं अधातु कहलाते हैं ।  जैसे :-  ऑक्सजीन ( O ) , हाइड्रोजन ( H ) , नाइट्रोजन ( N ) , सल्फर ( S ) , फास्फोरस ( P ) , फ्लूओरीन...

Class 10 science Chapter 12 विद्युत Notes in Hindi

 


10 Class Science Chapter 12 विद्युत notes in hindi

Class 10 science Chapter 12 विद्युत notes in hindi. जिसमे हम विद्युत प्रवाह , ओम का नियम , प्रतिरोधकता , कारक जिन पर किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है ,  प्रतिरोधकों का श्रेणी क्रम संयोजन , विधुत धारा का तापीय प्रभाव आदि के बारे में पड़ेंगे ।

Class 10 science Chapter 12 विद्युत Notes in hindi

📚 Chapter = 12 📚
💠 विद्युत💠

❇️ विद्युत ऊर्जा :-

🔹 किसी चालक में विद्युत आवेश प्रवाहित होने से जो ऊर्जा व्यय होती है उसे विद्युत ऊर्जा कहते हैं । 

🔹 यदि किसी चालक के सिरों के बीच विभवांतर V वोल्ट हो , तो q कूलॉम आवेश के चालक के एक सिरे से दूसरे सिरे तक ले जाने में व्यय विद्युत ऊर्जा w = qv 

❇️ विद्युत परिपथ :-

🔹 किसी विद्युत धारा के सतत तथा बंद पथ को विद्युत परिपथ कहते है ।

❇️ आवेश :-

🔹 आवेश परमाणु का एक मूल कण होता है । यह धनात्मक भी हो सकता है और ऋणात्मक भी । समान आवेश एक – दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं । असमान आवेश एक – दूसरे को आकर्षित करते हैं ।

  • कूलॉम ( c ) आवेश का SI मात्रक है । 
  • 1 कूलॉम आवेश = 6 × 10¹⁸ इलेक्ट्रानों पर उपस्थित आवेश 
  • 1 इलेक्ट्रॉन पर आवेश = 1.6 × 10⁻¹⁹C ( ऋणात्मक आवेश ) 
  • Q = ne 
    • Q = कुल आवेश
    • n = इलेक्ट्रॉनों की संख्या                   
    • e = एक इलेक्ट्रॉन पर आवेश 

❇️ विधुत धारा :-

🔹 आवेश के प्रवाहित होने की दर को विद्युत धारा कहते हैं ।

  • विद्युत धारा = आवेश/समय यानी I = Q/t
  • धारा का SI मात्रक = ऐम्पियर ( A )

🔹 एक ऐम्पियर विद्युत धारा की रचना प्रति सेकंड एक कूलॉम आवेश के प्रवाह से होती है , अर्थात 1A = 1 C / 1s अल्प परिमाण की विद्युत धारा को मिलिऐम्पियर ( 1 mA = 10-³A ) अथवा माइक्रोऐम्पियर ( 1μA = 10-⁶A ) में व्यक्त करते हैं ।

  • 1A =1C ( 1 कूलाम ) / 1S ( 1 सेकंड )
  • 1m A = 1 मिलि ऐम्पियर = 10-³A
  • 1μA = 1 माइक्रो ऐम्पियर = 10-⁶A 

❇️ विधुत धारा का मापन :-

🔹 विधुत धारा को ऐमीटर द्वारा मापा जाता है । ऐमीटर का प्रतिरोध कम होता है तथा हमेशा श्रेणी क्रम में जुड़ता है । 

🔹 विद्युत धारा की दिशा इलेक्ट्रॉन के प्रवाहित होने की दिशा के विपरीत मानी जाती है । क्योंकि जिस समय विद्युत की परिघटना का सर्वप्रथम प्रेक्षण किया था इलेक्ट्रानों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी अतः विद्युत धारा को धनावेशों का प्रवाह माना गया ।

❇️ विधुत विभव :- 

🔹 किसी बिन्दु पर स्थित ईकाई विन्दुवत धनावेश में संग्रहित वैधुत स्थितिज ऊर्जा उस विन्दु के विद्युत विभव के बराबर होती है ।

❇️ विभवांतर ( V ) :-

🔹  एकांक आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक लाने में किया गया कार्य विधुत विभवांतर कहलाता है । विधुत विभवांतर का मात्रक ( V ) वोल्ट है ।

🔹 बिंदुओं के बीच विभवांतर ( V ) = किया गया कार्य ( W ) / आवेश ( Q ) अर्थात V = W / Q

❇️ विभवांतर 1 वोल्ट :-

🔹 1 वोल्ट :- जब 1 कूलॉम आवेश को लाने के लिए 1 जूल का कार्य होता है तो विभवांतर 1 वोल्ट कहलाता है । 

🔹 1V = 1JC⁻¹

❇️ वोल्ट मीटर :-

🔹 विभवांतर को मापने की युक्ति को वोल्टमीटर कहते है । इसका प्रतिरोध ज्यादा होता है तथा हमेशा पार्श्वक्रम में जुड़ता है । 

❇️ सेल :-

🔹 यह एक सरल युक्ति है जो विभवांतर को बनाए रखती है । विद्युत धारा हमेशा उच्च विभवांतर से निम्न विभवांतर की तरफ प्रवाहित होती है ।

❇️ ओम का नियम :-

🔹 किसी विद्युत परिपथ में धातु के तार के दो सिरों के बीच विभवांतर उसमें प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा के समानुपाती होता है परन्तु तार का तापमान समान रहना चाहिए । इसे ओम का नियम कहते हैं । दूसरे शब्दों में :-

  • V × R 
  • V = IR
  • R एक नियतांक है जिसे तार का प्रतिरोध कहते हैं ।

❇️ प्रतिरोध :-

🔹 यह चालक का वह गुण है जिसके कारण वह प्रवाहित होने वाली धारा का विरोध करता है । 

🔹 प्रतिरोध का SI मात्रक ओम है । इसे ग्रीक भाषा के शब्द Ω से निरूपित करते हैं । ओम के नियम के अनुसार :- R = V/I

  • 1 ओम = 1 वोल्ट / 1 एम्पियर

🔹 जब परिपथ में से 1 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित हो रही हो तथा विभवांतर एक वोल्ट का हो तो प्रतिरोध 1 ओम कहलाता है । 

❇️ परिवर्ती प्रतिरोध :-

🔹 स्रोत की वोल्टता में बिना कोई परिवर्तन किए परिपथ की विद्युत धारा को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले अवयव को परिवर्ती प्रतिरोध कहते हैं ।

❇️ धारा नियंत्रक :-

🔹 परिपथ में प्रतिरोध को परिवर्तित करने के लिए जिस युक्ति का उपयोग किया जाता है उसे धारा नियंत्रक कहते हैं ।

इलेक्ट्रिक सर्किट में सामान्यतः उपयोग में आने वाले घटक :-



❇️ वे कारक जिन पर एक चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है :- 

  • चालक की लम्बाई के समानुपाती होता है । 
  • अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है ।  
  • तापमान के समानुपाती होता है ।
  • पदार्थ की प्रकृति पर भी निर्भर करता है ।

❇️ प्रतिरोधता :-

🔹 1 मीटर भुजा वाले घन के विपरीत फलकों में से धारा गुजरने पर जो प्रतिरोध उत्पन्न होता है वह प्रतिरोधता कहलाता है ।

🔹 प्रतिरोधकता का SI मात्रक Ωm है । 

  • प्रतिरोधकता चालक की लम्बाई व अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के साथ नहीं बदलती परन्तु तापमान के साथ परिवर्तित होती है । 
  • धातुओं व मिश्रधातुओं का प्रतिरोधकता परिसर – 10⁻⁸ -10⁻⁶ Ωm ।
  • मिश्र धातुओं की प्रतिरोधकता उनकी अवयवी धातुओं से अपेक्षाकृतः अधिक होती है । 
  • मिश्र धातुओं का उच्च तापमान पर शीघ्र ही उपचयन ( दहन ) नहीं होता अतः इनका उपयोग तापन युक्तियों में होता है । 
  • तांबा व ऐलूमिनियम का उपयोग विद्युत संरचरण के लिए किया जाता है क्योंकि उनकी प्रतिरोधकता कम होती है ।

❇️ प्रतिरोधकों का श्रेणी क्रम संयोजन :- 

🔶 श्रेणीक्रम संयोजन :- जब दो या तीन प्रतिरोधकों को एक सिरे से दूसरा सिरा मिलाकर जोड़ा जाता है तो संयोजन श्रेणीक्रम संयोजन कहलाता है ।

🔶 श्रेणीक्रम में कुल प्रभावित प्रतिरोध :-

  •  RS = R₁ + R₂ + R₃

🔹 प्रत्येक प्रतिरोधक में से एक समान धारा प्रवाहित होती है । 

🔹 तथा कुल विभवांतर = व्यष्टिगत प्रतिरोधकों के विभवांतर का योग है । 

  • V = V₁ + V₂ + V₃
  • V₁ = IR₁ V₂ = IR₂ V₃ = IR₃
  • V₁ + V₂ + V₃ = IR₁ + IR₂ + IR₃
  • V = I(R₁ + R₂ + R₃) (V₁ + V₂ + V₃ = V) 
  • IR = I(R₁ + R₂ + R₃) 
  • R = R₁ + R₂ + R₃ 

🔹 अत : एकल तुल्य प्रतिरोध सबसे बड़े व्यक्तिगत प्रतिरोध से बड़ा है ।

❇️ पार्श्वक्रम में संयोजित प्रतिरोधक :-

🔶 पार्श्वक्रम संयोजन :- जब तीन प्रतिरोधकों को एक साथ बिंदुओं X तथा Y के बीच संयोजित किया जाता है तो संयोजन पार्श्वक्रम संयोजन कहलाता है । 

🔹 पार्श्वक्रम में प्रत्येक प्रतिरोधक के सिरों पर विभवांतर उपयोग किए गए विभवांतर के बराबर होता है । तथा कुल धारा प्रत्येक व्यष्टिगत प्रतिरोधक में से गुजरने वाली धाराओं के योग के बराबर होती है । 

  • I = I₁ + I₂ + I₃
  • एकल तुल्य प्रतिरोध का व्युत्क्रम प्रथक । 
  • प्रतिरोधों के व्युत्क्रमों के योग के बराबर होता है ।

❇️ श्रेणीक्रम संयोजन की तुलना में पार्यक्रम संयोजन के लाभ :-

  • श्रेणीक्रम संयोजन में जब एक अवयव खराब हो जाता है तो परिपथ टूट जाता है तथा कोई भी अवयव काम नहीं करता । 
  • अलग – अलग अवयवों में अलग – अलग धारा की जरूरत होती है , यह गुण श्रेणी क्रम में उपयुक्त नहीं होता है क्योंकि श्रेणीक्रम में धारा एक जैसी रहती है । 
  • पार्श्वक्रम संयोजन में प्रतिरोध कम होता है ।

❇️ विधुत धारा का तापीय प्रभाव :-

🔹 यदि एक विद्युत् परिपथ विशुद्ध रूप से प्रतिरोधक है तो स्रोत की ऊर्जा पूर्ण रूप से ऊष्मा के रूप में क्षयित होती है , इसे विद्युत् धारा का तापीय प्रभाव कहते हैं ।

  • ऊर्जा = शक्ति x समय 
  • H = P × t 
  • H = VIt।       P = VI
  • H = I²Rt       V = IR 

                     H = ऊष्मा ऊर्जा 

  • अत : उत्पन्न ऊर्जा ( ऊष्मा ) = I²Rt 

🔶 जूल का विद्युत् धारा का तापन नियम : इस नियम के अनुसार :-

  • किसी प्रतिरोध में तत्पन्न उष्मा विद्युत् धारा के वर्ग के समानुपाती होती है । 
  • प्रतिरोध के समानुपाती होती है ।
  • विद्युत धारा के प्रवाहित होने वाले समय के समानुपाती होती है । 

🔹 तापन प्रभाव हीटर , प्रेस आदि में वांछनीय होता है परन्तु कम्प्यूटर , मोबाइल आदि में अवांछनीय होता है । 

🔹 विद्युत बल्ब में अधिकांश शक्ति ऊष्मा के रूप प्रकट होती है तथा कुछ भाग प्रकाश के रूप में उत्सर्जित होता है । 

🔹 विद्युत बल्ब का तंतु टंगस्टन का बना होता है क्योंकि :-

  • यह उच्च तापमान पर उपचयित नहीं होता है । 
  • इसका गलनांक उच्च ( 3380 ° C ) है । 
  • बल्बों में रासानिक दृष्टि से अक्रिय नाइट्रोजन तथा आर्गन गैस भरी जाती है जिससे तंतु की आयु में वृद्धि हो जाती है । 

❇️  विधुत शक्ति :-

🔹 कार्य करने की दर को शक्ति कहते हैं । ऊर्जा के उपभुक्त होने की दर को भी शक्ति कहते हैं । 

🔹 किसी विद्युत परिपथ में उपभुक्त अथवा क्षयित विद्युत ऊर्जा की दर प्राप्त होती है । इसे विद्युत शक्ति भी कहते हैं । शक्ति P को इस प्रकार व्यक्त करते हैं । P = VI

  • शक्ति का SI मात्रक = वाट है । 
  • 1 वाट 1 वोल्ट × 1 ऐम्पियर 
  • ऊर्जा का व्यावहारिक मात्रक = किलोवाट घंटा ( Kwh )
  • 1 kwh = 3.6 x 10⁶J 
  • 1 kwh = विद्युत ऊर्जा की एक यूनिट

Comments

Popular posts from this blog

Class 10 science Chapter 4 कार्बन एवं उसके यौगिक Notes in Hindi

10 Class Science Chapter 4 कार्बन एवं उसके यौगिक notes in Hindi Textbook NCERT Class Class 10 Subject विज्ञान Chapter Chapter 4 Chapter Name कार्बन एवं उसके यौगिक Category Class 10 Science Notes Medium Hindi Class 10 science Chapter 4 कार्बन एवं उसके यौगिक Notes in hindi  Chapter = 4   कार्बन एवं उसके यौगिक  कार्बन :-  कार्बन एक सर्वतोमुखी तत्व है । कार्बन भूपर्पटी में खनिज के रूप में 0.02% उपस्थित है । वायुमंडल में यह कार्बन डाइऑक्साइड के रूप में 0.03% उपस्थित है । सभी सजीव संरचनायें कार्बन पर आधरित हैं । कागज , प्लास्टिक , चमड़े और रबड़ में कार्बन होता है ।  कार्बन एवं उसके यौगिकों का उपयोग :-  कार्बन एवं उसके यौगिकों का उपयोग अधिकतर अनुप्रयोगों में ईंधन के रूप में किया जाता है क्योंकि कार्बन के ऑक्सीजन ( वायु ) में दहन पर कार्बन डाइऑक्साइड जल का निर्माण होता है तथा बहुत बड़ी मात्रा में ऊष्मा और प्रकाश उत्पन्न होता है ।   इसके अतिरिक्त इनका ज्वलन ताप मध्यम , कैलोरी मान अधिक होता है तथा इनके दहन से कोई अवशेष नहीं बचता और न ही हानिकारक गैसें ...

Class 10 History Chapter 1 यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय

                    Class 10 History Chapter 1 यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय Notes in Hindi                                                                                                         अध्याय = 1                                                                       यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय           राष्ट्र :- अरनेस्ट रेनर के अनुसार समान भाषा नस्ल धर्म से बने क्षेत्र को राष्ट्र कहते हैं ।  ए...

10 Class Science Chapter 3 धातु एवं अधातु notes in hindi

  Class 10 science Chapter 3 धातु एवं अधातु Notes in hindi  Chapter = 3   धातु एवं अधातु  वर्तमान में  118 तत्व  ज्ञात हैं । इनमें  90 से अधिक धातुऐं  ,  22 अधातुऐं और कुछ उपधातु  हैं ।  धातु :-  पदार्थ जो कठोर , चमकीले , आघातवर्ध्य , तन्य , ध्वानिक और ऊष्मा तथा विद्युत के सुचालक होते हैं , धातु कहलाते हैं ।  जैसे :-  सोडियम ( Na ) , पोटाशियम ( K ) , मैग्नीशियम ( Mg ) , लोहा ( Fc ) , एलूमिनियम ( AI ) , कैल्शियम ( Ca ) , बेरियम ( Ba ) धातुऐं हैं ।  धातुओं के उपयोग :-   धातुओं का उपयोग इमारत , पुल , रेल पटरी को बनाने में , हवाईजहाज , समुद्री जहाज , गाड़ियों के निर्माण में , घर में उपयोग होने वाले बर्तन , आभूषण , मशीन के पुर्जे आदि के निर्माण में किया जाता है ।  अधातु :- जो पदार्थ नरम , मलिन , भंगुर , ऊष्मा तथा विद्युत के कुचालक होते हैं , एवं जो ध्वानिक नहीं होते हैं अधातु कहलाते हैं ।  जैसे :-  ऑक्सजीन ( O ) , हाइड्रोजन ( H ) , नाइट्रोजन ( N ) , सल्फर ( S ) , फास्फोरस ( P ) , फ्लूओरीन...