Skip to main content

10 Class Science Chapter 3 धातु एवं अधातु notes in hindi

  Class 10 science Chapter 3 धातु एवं अधातु Notes in hindi  Chapter = 3   धातु एवं अधातु  वर्तमान में  118 तत्व  ज्ञात हैं । इनमें  90 से अधिक धातुऐं  ,  22 अधातुऐं और कुछ उपधातु  हैं ।  धातु :-  पदार्थ जो कठोर , चमकीले , आघातवर्ध्य , तन्य , ध्वानिक और ऊष्मा तथा विद्युत के सुचालक होते हैं , धातु कहलाते हैं ।  जैसे :-  सोडियम ( Na ) , पोटाशियम ( K ) , मैग्नीशियम ( Mg ) , लोहा ( Fc ) , एलूमिनियम ( AI ) , कैल्शियम ( Ca ) , बेरियम ( Ba ) धातुऐं हैं ।  धातुओं के उपयोग :-   धातुओं का उपयोग इमारत , पुल , रेल पटरी को बनाने में , हवाईजहाज , समुद्री जहाज , गाड़ियों के निर्माण में , घर में उपयोग होने वाले बर्तन , आभूषण , मशीन के पुर्जे आदि के निर्माण में किया जाता है ।  अधातु :- जो पदार्थ नरम , मलिन , भंगुर , ऊष्मा तथा विद्युत के कुचालक होते हैं , एवं जो ध्वानिक नहीं होते हैं अधातु कहलाते हैं ।  जैसे :-  ऑक्सजीन ( O ) , हाइड्रोजन ( H ) , नाइट्रोजन ( N ) , सल्फर ( S ) , फास्फोरस ( P ) , फ्लूओरीन...

10 Class Science Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण notes

 

Class 10 science Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण Notes

📚 Chapter = 1 📚
💠 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण💠

❇️ रासायनिक अभिक्रिया :-

🔹 ऐसे परिवर्तन जिसमें नए गुणों वाले पदार्थों का निर्माण होता है , उसे रासायनिक अभिक्रिया कहते हैं ।

🔹 उदाहरण :- भोजन का पाचन , श्वसन , लोहे पर जंग लगना , मैग्नीशियम फीते का जलना , दही का बनना आदि ।

❇️ रासायनिक अभिक्रिया की पहचान :-

🔹 इन कारकों से पता चलता है कि एक रासायनिक अभिक्रिया हुई है :-

  • पदार्थ की स्थिति में परिवर्तन , 
  • पदार्थ का रंग बदलना , 
  • गर्मी का विकास , 
  • गर्मी का अवशोषण , 
  • गैस का विकास ,
  • प्रकाश का विकास 

❇️ अभिकारक :-

🔹 ऐसे पदार्थ जो किसी रासायनिक अभिक्रिया में हिस्सा लेते हैं उन्हें अभिकारक कहते हैं ।

❇️ उत्पाद :-

🔹 ऐसे पदार्थ जिनका निर्माण रासायनिक अभिक्रिया में होता है , उन्हें उत्पाद कहते हैं ।

❇️ रासायनिक समीकरण :-

🔹 किसी रासायनिक अभिक्रिया का उसमें भाग लेने वाले पदार्थों ( क्रियाकारक एवं उत्पाद ) के प्रतीकों तथा सूत्रों के माध्यम से संक्षिप्त प्रदर्शन रासायनिक समीकरण कहलाता है ।

रासायनिक अभिक्रिया , रासायनिक समीकरण द्वारा निरूपित की जाती हैं । 

रासायनिक समीकरण में तत्वों के प्रतीक या अभिकारक और उत्पादों के रासायनिक सूत्र उनकी भौतिक अवस्था के साथ लिखे जाते हैं ।

रासायनिक अभिक्रिया में आवश्यक परिस्थितियाँ जैसे :- ताप , दाब , उत्प्रेरक आदि को तीर के निशान के ऊपर या नीचे दर्शाया जाता है ।

❇️ सन्तुलित रासायनिक समीकरण :-

🔹 ऐसी रासायनिक समीकरण जिसके दोनों पक्षों ( बायीं तथा दायीं ओर ) में प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या बराबर होती है , सन्तुलित रासायनिक समीकरण कहलाती है ।

❇️ संतुलित रासायनिक समीकरण का महत्व :-

🔶 द्रव्यमान संरक्षण का नियम :- किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान का न तो निर्माण होता है न ही विनाश ।

🔹 रासयनिक अभिक्रिया के पहले ( अभिकारक ) एवं उसके पश्चात ( उत्पाद ) प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या समान होनी चाहिए ।

❇️ रासायनिक समीकरणों को चरणबद्ध संतुलित करना ( हिट एंड ट्रायल विधि )  :-

🔶 चरण 1 :- 

  • रासायनिक समीकरण लिखकर , प्रत्येक सूत्र के चारों ओर बॉक्स बना लीजिए ।

Fe + H₂O → Fe₂O₃ + H₂

  • संतुलित करते समय बॉक्स के अन्दर कुछ भी परिवर्तन नहीं कीजिए ।

🔶 चरण 2 :-

🔹 समीकरण में उपस्थित विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की संख्या नोट कीजिए ।

तत्त्वअभिकारकों में परमाणु की संख्या ( LHS )उत्पाद में परमाणुओं की संख्या ( RHS )
Fe13
H22
O14

🔶 चरण 3 :- 

🔹 सबसे अधिक परमाणु वाले तत्व को अभिकारक या उत्पाद की साइड अनुचित गुणांक लगाकर संतुलित कीजिए ।

Fe +4 H₂O  Fe₃O₄ + 4 H₂

🔶 चरण 4 :- 

🔹 सभी तत्वों के परमाणुओं को चरण 3 की भांति संतुलित कीजिए ।

3 Fe + 4 H₂O → Fe₃O₄ + 4 H₂

🔹 सभी तत्वों के परमाणुओं की संख्या अभिक्रिया के दोनों ओर समान है ।

🔶 चरण 5 :- 

🔹 अभिकारकों एवं उत्पादों की भौतिक अवस्था लिखना :-

  • ठोस :- ( s )
  • द्रव :- ( l ) 
  • गैसीय अवस्था :- ( g )
  • जलीय विलयन :- ( aq )

3Fe ( s ) + 4H₂O( g ) → Fe₂O₄ + 4H₂( g )

🔶 चरण 6 :- 

🔹 कुछ आवश्यक परिस्थितियाँ जैसे :- ताप , दाब या उत्प्रेरक आदि को भी तीर के निशान के ऊपर या नीचे लिखें ।

🔹 समीकरण में दोनों ओर के तत्वों के परमाणुओं की संख्या बराबर है । अतः यह समीकरण अब संतुलित है । 

🔹 रासायनिक समीकरणों को संतुलित करने की इस विधि को हिट एंड ट्रायल विधि कहते हैं क्योंकि सबसे छोटी पूर्णांक संख्या के गुणांक का उपयोग करके समीकरण को संतुलित करने का प्रयत्न करते हैं ।

❇️ रासायनिक अभिक्रियाओं के प्रकार :-

✳️ 1. संयोजनअभिक्रिया :- 

🔹 वह रासायनिक अभिक्रिया , जिसमें दो या दो से अधिक पदार्थ ( तत्व या यौगिक ) संयोग करके एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं , संयोजन अभिक्रिया कहलाती है ।  इन अभिक्रियाओं में कोई भी सह – उत्पाद नहीं बनता है ।

🔹 उदाहरण :-

  • कोयले का दहन :- C( s ) +0₂( g ) → CO₂( g)
  • जल का निर्माण :- 2H₂( g ) +0₂( g ) + 2H₂0 ( l )
  • ( बिना बुझा चूना ) CaO( s ) + H₂O ( l )   → Ca(OH₂) , ( aq ) ( बुझा हुआ चूना )

🔶 ऊष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया :-

🔹  जिन अभिक्रियाओं में उत्पाद के निर्माण के साथ – साथ ऊष्मा का भी उत्सर्जन होती है उसे ऊष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया कहते हैं ।

🔹 उदहारण :-

  • प्राकृतिक गैस का दहन :- CH₄( g ) +0₂( g ) → CO₂( g ) + 2H₂O( g ) + ऊष्मा
  • श्वसन एक उष्माक्षेपी अभिक्रिया है :- C₆H₁₂0₆( aq ) + 60₂( g ) → 6C0₂( aq ) + 6H₂0 + ऊष्मा

✳️ 2. वियोजन ( अपघटन ) अभिक्रियाएँ :-

🔹 वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमें एकल अभिकारक टूट कर दो या उससे अधिक उत्पाद बनते हैं वियोजन अभिक्रियाएँ कहलाती हैं । 

🔹 वियोजन अभिक्रियाएँ निम्न तीन प्रकार की होती हैं :-       

  • ऊष्मीय वियोजन :- ऊष्मा द्वारा किया गया वियोजन ।
  • वैद्युत वियोजन :- विद्युत धारा प्रवाहित कर होने वाला वियोजन ।
  • प्रकाशीय वियोजन :- सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में होने वाला वियोजन ।

🔶 उष्माशोषी अभिक्रिया :- 

🔹 जिन अभिक्रियाओं में अभिकारकों को तोड़ने के लिए ऊष्मा , प्रकाश या विद्युत ऊर्जा की आवश्यकता होती है उसे उष्माशोषी अभिक्रिया कहते हैं ।

✳️ 3. विस्थापन अभिक्रिया :- 

🔹  इन अभिक्रियाओं में अधिक क्रियाशील तत्व कम क्रियाशील तत्व को उसके यौगिक से विस्थापित कर देता है ।

🔹 उदहारण :- लोहे की कील पर भूरे रंग की कॉपर की परत जमना :-

             Fe(s)+CuSO₄(aq) → FeSO₄(aq)+Cu(s)

🔹 लोहे की कील पर भूरे रंग की कॉपर की परत जम गई । Cuso4 के नीले विलयन का रंग हरा Feso₄ के निर्माण के कारण हो गया ।

                   Zn + Cuso₄ → ZnSO₄ + Cu

  • जिंक कॉपर से अधिक क्रियाशील तत्व हैं ।

✳️ 4. द्विविस्थापन अभिक्रिया :-

🔹इस अभिक्रिया में उत्पादों का निर्माण , दो यौगिकों के बीच आयनों के आदान प्रदान से होता है ।

Na₂so₂ (aq) ( सोडियम सलफेट )  + BaCl₂ ( aq )  ( बेरियम क्लोराइड ) →    BaSO₄(s)  ( बेरियम सलफेट ) + 2Nacl ( सोडियम क्लोराइड )

🔹 बेरियम सल्फेट ( Baso₄ ) के सफेद अविलेय अवक्षेप का निर्माण होता है । इसीलिए इस अभिक्रिया को अवक्षेपण अभिक्रिया भी कहते हैं ।

✳️ 5. उपचयन एवं अपचयन :-

🔶 उपचयन :- 

🔹 किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि अथवा हाइड्रोजन का ह्रास होता है अथवा दोनों हो तो इसे उपचयन कहते हैं ।

🔹 उदहारण :-

  •  C + 0₂→ CO₂
  • 2Cu + 0₂→CuO

🔶 अपचयन :- 

🔹 किसी पदार्थ में आक्सीजन का ह्रास अथवा हाइड्रोजन की वृद्धि होती हो तो इसे अपचयन कहते हैं ।

❇️ रेडॉक्स :-

🔹 जिस अभिक्रिया में उउपचयन तथा उपचयन दोनों हो रहे है , इसे रेडॉक्स अभिक्रिया कहते हैं ।

❇️ दैनिक जीवन में उपचयन अभिक्रियाओं का प्रभाव :-

✳️ संक्षारण :-

🔹 जब कोई धातु , ऑक्सीजन आर्द्रता , अम्ल आदि के सम्पर्क में आती है , जिससे धातु की उपरी पर्त कमजोर सक्षारित हो जाता है इसे संक्षारण कहते हैं ।

🔹 उदाहरण :- लोहे की वस्तुओं पर जंग लगना , चाँदी के ऊपर काली पर्त व ताँबे के ऊपर हरी पर्त चढ़ना संक्षारण के उदाहरण हैं ।

🔶 संक्षारण से बचाव के उपाय :-

🔹 यशदलेपन , विद्युत लेपन और पेन्ट करके संक्षारण से धातुओं को बचाया जा सकता है ।

✳️ विकृतगंधिता :- 

🔹 वसायुक्त और तैलीय खाद्यसामग्री , वायु के सम्पर्क में आने पर उपचयित हो जाते हैं जिससे उनके स्वाद और गंध में परिवर्तन हो जाता है इसे विकृतगंधिता कहते हैं ।

🔶 विकृतगंधिता रोकने के उपाय :-

  • प्रति ऑक्सीकारक का उपयोग करके
  • वायुरोधी बर्तन में खाद्य सामग्री रखकर
  • वायु के स्थान पर नाइट्रोजन गैस द्वारा
  • शीतलन द्वारा

Comments

Popular posts from this blog

Class 10 science Chapter 4 कार्बन एवं उसके यौगिक Notes in Hindi

10 Class Science Chapter 4 कार्बन एवं उसके यौगिक notes in Hindi Textbook NCERT Class Class 10 Subject विज्ञान Chapter Chapter 4 Chapter Name कार्बन एवं उसके यौगिक Category Class 10 Science Notes Medium Hindi Class 10 science Chapter 4 कार्बन एवं उसके यौगिक Notes in hindi  Chapter = 4   कार्बन एवं उसके यौगिक  कार्बन :-  कार्बन एक सर्वतोमुखी तत्व है । कार्बन भूपर्पटी में खनिज के रूप में 0.02% उपस्थित है । वायुमंडल में यह कार्बन डाइऑक्साइड के रूप में 0.03% उपस्थित है । सभी सजीव संरचनायें कार्बन पर आधरित हैं । कागज , प्लास्टिक , चमड़े और रबड़ में कार्बन होता है ।  कार्बन एवं उसके यौगिकों का उपयोग :-  कार्बन एवं उसके यौगिकों का उपयोग अधिकतर अनुप्रयोगों में ईंधन के रूप में किया जाता है क्योंकि कार्बन के ऑक्सीजन ( वायु ) में दहन पर कार्बन डाइऑक्साइड जल का निर्माण होता है तथा बहुत बड़ी मात्रा में ऊष्मा और प्रकाश उत्पन्न होता है ।   इसके अतिरिक्त इनका ज्वलन ताप मध्यम , कैलोरी मान अधिक होता है तथा इनके दहन से कोई अवशेष नहीं बचता और न ही हानिकारक गैसें ...

Class 10 History Chapter 1 यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय

                    Class 10 History Chapter 1 यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय Notes in Hindi                                                                                                         अध्याय = 1                                                                       यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय           राष्ट्र :- अरनेस्ट रेनर के अनुसार समान भाषा नस्ल धर्म से बने क्षेत्र को राष्ट्र कहते हैं ।  ए...

10 Class Science Chapter 3 धातु एवं अधातु notes in hindi

  Class 10 science Chapter 3 धातु एवं अधातु Notes in hindi  Chapter = 3   धातु एवं अधातु  वर्तमान में  118 तत्व  ज्ञात हैं । इनमें  90 से अधिक धातुऐं  ,  22 अधातुऐं और कुछ उपधातु  हैं ।  धातु :-  पदार्थ जो कठोर , चमकीले , आघातवर्ध्य , तन्य , ध्वानिक और ऊष्मा तथा विद्युत के सुचालक होते हैं , धातु कहलाते हैं ।  जैसे :-  सोडियम ( Na ) , पोटाशियम ( K ) , मैग्नीशियम ( Mg ) , लोहा ( Fc ) , एलूमिनियम ( AI ) , कैल्शियम ( Ca ) , बेरियम ( Ba ) धातुऐं हैं ।  धातुओं के उपयोग :-   धातुओं का उपयोग इमारत , पुल , रेल पटरी को बनाने में , हवाईजहाज , समुद्री जहाज , गाड़ियों के निर्माण में , घर में उपयोग होने वाले बर्तन , आभूषण , मशीन के पुर्जे आदि के निर्माण में किया जाता है ।  अधातु :- जो पदार्थ नरम , मलिन , भंगुर , ऊष्मा तथा विद्युत के कुचालक होते हैं , एवं जो ध्वानिक नहीं होते हैं अधातु कहलाते हैं ।  जैसे :-  ऑक्सजीन ( O ) , हाइड्रोजन ( H ) , नाइट्रोजन ( N ) , सल्फर ( S ) , फास्फोरस ( P ) , फ्लूओरीन...